Mussoorie Town Hall: मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने टाउन हॉल परिसर में सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मसूरी टाउन हॉल के निर्माण की जांच कराने की मांग की है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि 17 करोड़ की धनराशि से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मानकों के विरुद्ध मसूरी टाउन हॉल और ऑडिटोरियम का निर्माण कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। दो साल टाउन हॉल और कार पार्किंग का वैधानिक संचालन न होने से भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने बताया कि 17 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर और 10 वर्ष का समय लगाकर मसूरी नगर पालिका के टाउन हॉल को तोड़कर वहां पर एक ऑडिटोरियम व पार्किंग का निर्माण किया गया है। ऐतिहासिक नगर पालिका टाउन हॉल को तोड़ते वक्त कहा गया था कि बनने के बाद यह ऑडिटोरियम और मल्टी स्टोरी कार पार्किग मसूरी की सांस्कृतिक गतिविधियों एवं मांगलिक कार्यों के लिए मसूरी की जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि 20 दिसम्बर 2021 को ऑडिटोरियम और पार्किग का उद्घाटन हो जाने के बाद आज लगभग ढ़ाई साल बाद भी यह ऑडिटोरियम व कार पार्किग जनता के लिए उपलब्ध नहीं है। प्रशासन द्वारा 15 अगस्त 2024 को ऑडिटोरियम में मसूरी नगर के तमाम स्कूलों के बच्चों की एक बहुत महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे, स्कूल टीचर्स, अभिभावक और अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में लाइट्स और साउंड बाक्स में आग लग गई, जिससे सभी घबरा गए।
उन्होंने बताया कि लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए भगदड़ नहीं मचाई और अपने स्थानों पर बैठे रहे। हॉल में आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं था। हॉल में निकासी का कोई अलग दरवाजा नहीं है। हॉल में आने जाने के लिए एक ही रास्ता बनाया गया है, जो सीढ़ियों से होते हुए आता है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताया कि टाउन हॉल के निर्माण एवं एमडीडीए के बायोलॉज के अुनसार मसूरी में 11 मीटर से ऊंची बिल्डिंग नहीं बन सकती, जबकि इसे 15 मीटर ऊंचा बना दिया गया है। इस कारण फायर सर्विस द्वारा बिल्डिंग को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : गैरसैंण में उपवास पर बैठे आंदोलनकारी, स्थायी राजधानी समेत ये हैं प्रमुख मांगें
प्रदीप भंडारी ने बताया कि ऑडिटोरियम दूसरे फ्लोर पर बनाया गया है। इसमें आवागमन का एक ही रास्ता बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से टाउन हॉल में विशेष प्रबंध नहीं किए गए हैं। कहा कि एसडीएम मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर टाउन हॉल के निर्माण की जांच के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रशासन और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अगस्त्यमुनि बनेगी नगर पालिका, भणज में खुलेगा आईटीआई; सीएम धामी ने दी सौगात