Mussoorie SDM Mall Road Inspection: मसूरी एसडीएम ने नगर पालिका की टीम के साथ शुक्रवार को मालरोड का निरीक्षण किया। वहीं, माल रोड को व्यवस्थित किए जाने को लेकर अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। मालरोड पर एक दुकानदार द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर फैलाने को लेकर उसका 50 हजार रुपये का चालान किया गया।
एसडीएम अनामिका ने कहा कि मालरोड पर किसी भी प्रकार की अवस्थाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। मालरोड पर नगर पालिका द्वारा लगाए जाने वाले डस्टबिन को भी जल्द लगाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे कि कूड़ा इधर-उधर ना फैले।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा कुलड़ी क्षेत्र में कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अंतर्गत अधिशासी अधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर सग्रेगेशन के बारे में जन सामान्य को जागरूक किया गया। साथ ही गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, घरेलू हानिकारक कूड़ा और बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि गीले कूड़े के लिए हरा डस्टबिन, सूखे कूड़े के लिए नीला डस्टबिन, हानिकारक कूड़े के लिए लाल डस्टबिन और बायो मेडिकल वेस्ट के लिए पीला डस्टबिन होता है। इसमें अलग-अलग प्रकार के कूड़े को पृथक करके ही डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा- सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है उत्तराखंड
एसडीएम अनामिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मचारियों को लोगों को कूड़े को अलग-अलग करके देने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी कर्मचारी समझाएं कि कूड़े को अलग-अलग करके दें, जिससे कि कूड़े का निस्तारण करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बताया कि मसूरी नगर पालिका परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाने को लेकर जनता की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना होगा।
यह भी पढ़ें : नवनियुक्त 1094 अभियंताओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने साझा किए अनुभव