Illegal Construction in Mussoorie: मसूरी में एसडीएम अनामिका सिंह ने अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बीचवुड स्टेट माल रोड मसूरी में चरणजीत सिंह हटवाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को एसडीएम और अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में सील किया गया।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य ने बताया कि चरणजीत सिंह हटवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत व अनुमति लिए बिना द्वितीय तल पर टीन डालकर लोहे के चैनलों से स्ट्रक्चर बनाने का कार्य किया गया है। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अंतर्गत अनाधिकृत निर्माण को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संयुक्त सचिव एमडीडीए के कोर्ट में मुकदमा नियोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि निर्माण करता द्वारा किए गए अवैध निर्माण को लेकर कोर्ट में किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा सीलिंग के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को एसडीएम मसूरी और पुलिस की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
एसडीएम अनामिका ने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मसूरी में अवैध निर्माण कर रहे लोगों को हिदायत दी कि उनके द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें अन्यथा सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : लालकुआं में पति-पत्नी में हुआ विवाद, पति ने कर दी पत्नी की हत्या
उन्होंने मसूरी में अवैध निर्माण को रोकने के लिए मसूरी का जनता का सहयोग मांगा। कहा कि जहां भी अवैध निर्माण किया जा रहा है, वह उसकी शिकायत उनसे या प्राधिकरण से करें, जिससे कि अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : आईआईटी रुड़की की तानाशाही के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला