Mussoorie News : मसूरी में बीकानेर से आए पर्यटक दंपति का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। पिक्चर पैलेस मॉल रोड पर बैरियर पर पर्यटक दंपति ने बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी, दारोगा और नगर पालिका के कर्मचारियों से प्रवेश को लेकर गाली-गलौज की। इससे बैरियर पर हंगामा हो गया। लोगों ने दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काफी देर तक चले हंगामे के बाद दंपति को थाने ले जाया गया।
बीकानेर से आए पर्यटक दंपति से माल रोड बैरियर पर तनात कर्मचारियों ने प्रवेश शुल्क मांगा तो दंपति ने अपने को कैप्टन बताकर कर्मचारियों से प्रवेश शुल्क लेने के नियम के बारे में कागज मांगा। इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि वह अपनी गाड़ी किनारे लगा लें, लेकिन दंपति कर्मचारियों से बहस करने लगा। इससे बैरियर पर लंबा जाम लग गया। इस पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने कैंटन को बैरियर से कार हटाने के लिए कहा, लेकिन कैप्टन ने एक न सुनी और बहस करता रहा। इसके बाद कैप्टन की पत्नी बैरियर पर मौजूद पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने लगी। इसका पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने भी विरोध किया। इसके बाद बैरियर पर हंगामा हो गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही कुलडी चौकी इंचार्ज ज्योति पवार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं, लेकिन महिला ने चौकी इंचार्ज को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ भी गाली-गलोज कर अपने रसूल की धमकी देने लगी। लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी मौके पर पहुंचे और महिला और उसके कैप्टन पति को मसूरी थाने ले गए।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि महिला का पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ की गई गाली-गलौज का वीडियो कई लोगों के पास है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पालिका और पुलिस कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता और गाली गलौज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि दंपति ने पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की है। यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी से मांग की है कि दंपति के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरीके से कोई भी व्यक्ति पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज करेगा और उस पर कार्रवाई नहीं होगी तो पालिका और पुलिस कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ेगा।