Mussoorie Labour Union Protest : मसूरी मजदूर संघ का मांगों को लेकर शहीद स्थल पर धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान और महामंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मजदूर संघ की तीनों मांगों साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में बदलने, शिफन कोर्ट से बेघर हुए 64 परिवारों के लिए आवास और मसूरी अपर मालरोड बेकरी हिल कार पार्किंग को पूरा किया जाय।
मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान और महामंत्री अजय टम्टा ने कहा कि पूर्व में पालिका और स्थानीय प्रशासन ने हाथ रिक्शा चालक के उन्मूलन के तहत मजदूर संघ को बेकरी हॉल की पार्किंग किराये पर दी गई थी। इसमें से प्रथम तल स्थानीय लोगों के लिए था और द्वितीय तल मजदूर संघ को दिया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त तत्कालीन पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने चहेतों को काफी कम दरों में दे दी। उन्होंने बताया कि मजदूर संघ हर साल नगर पालिका को पार्किंग शुल्क के तहत 10 लाख रुपये से अधिक की धनराशि देता था, जबकि भ्रष्ट अनुज गुप्ता ने अपने चहेतों को सभी नियमों को ताक पर रखकर 4 लाख 60 हजार में दे दी।
यह भी पढ़ें : साधुओं को महिला ने डंडे से पीटा, वजह जान चौंक जाएंगे आप
रणजीत चौहान और अजय टम्टा ने डीएम देहरादून से बेकरी हॉल कार पार्किंग आवंटन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मसूरी पुरूकुल रोपवे योजना के तहत शिफन कोर्ट से 64 परिवारों को बेघर कर दिया गया था। वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोषी ने हंस फाउंडेशन से आईडीएच में आवास बनाये जाने के लिए पैसा भी स्वीकृत कर मुख्यमंत्री द्वारा आवास बनाए जाने वाली योजना का शिलान्यास भी कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी आवास बनाने को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं की गई। कहा कि अगर 25 जुलाई तक सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की तो 26 जुलाई से मसूरी नगर पालिका परिषद के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक से नहीं हटाया जाएगा अतिक्रमण, SC ने लगाई रोक