Mussoorie News: मसूरी में आगामी पर्यटन सीजन में पेयजल की दिक्कत ना हो, जिसको लेकर SDM मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। इस बैठक में SDM ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में सामंजस्य बनाकर मसूरी में पेयजल की आपूर्ति करें। उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटन सीजन में 14 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है। वर्तमान में 11.50 एमएलडी पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसमें से 4 एमएलडी पानी मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत किया जा रहा है। SDM ने कहा कि मसूरी नगर क्षेत्र में कई जगह तकनीकी दिक्कत के कारण लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है, जिसका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
SDM ने बताया कि मसूरी में पेयजल की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत मसूरी में 4 एमएलडी पानी हाल में सप्लाई किया जा रहा है और अगर ज्यादा आवश्यकता पड़ी तो इसकी क्षमता को बढ़ाकर 8 एमएलडी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर सुबह के समय गढ़वाल जनसंस्थान के द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। कई जगहों पर तकनीकी दिक्कत के कारण पानी की सप्लाई करने में समस्याएं आ रही थी, जिसका निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पेयजल की किसी प्रकार की कमी नहीं है।