Music Literature Festival : रुड़की में स्वर धरोहर फाउंडेशन और सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से आगामी 29 और 30 जून को अर्थ हाउस में दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी स्वर धरोहर फाउंडेशन के संस्थापक जीएम खान ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने एक निजी होटल में गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
स्वर धरोहर फाउंडेशन के संस्थापक जीएम खान ने बताया कि महोत्सव के दोनों दिन विश्व प्रख्यात कलाकारों के साथ प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वर धरोहर फाउंडेशन 100 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भर में आयोजित कर चुकी है। फाउंडेशन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति संगीत एवं साहित्य का प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही देश के कोने-कोने से प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि रुड़की में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में गुड़गांव, दिल्ली, सहारनपुर, करनाल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही भारत के 10 राज्यों से आए 15 प्रख्यात कवि एवं शायरों द्वारा मुशायरा व कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।