Municipal Council Mussoorie : नगर पालिका परिषद मसूरी के एसडीएम डॉ. दीपक सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बल्क वेस्ट जेनरेटर के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाने के लिए किया गया। इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण के एक्सपर्ट रजत भण्डारी द्वारा बल्क वेस्ट जेनरेटर से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही डोर-टू-डोर कलेक्शन व सोर्स सेग्रीगेशन को शत-प्रतिशत करने के लिए प्रेजेंटेशन दिखाया गया। मसूरी आईडीएच में स्थित एमआरएफ सेंटर व बायो मेथेन प्लांट के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : सेना ने किया बुजुर्ग और दिव्यांगों का ट्रॉली से रेस्क्यू, भारी बारिश का अलर्ट
अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने समस्त बल्क वेस्ट जेनरेटर को गीले कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर चला रही कम्पनी नोवेस्ट एनवायरमेंटल सॉल्यूशन के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए कहा। एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बल्क वेस्ट जेनरेटर को बताया। इसके अंतर्गत एक लॉग बुक तैयार करने, बायो मेडिकल वेस्ट को अलग करने, डस्टबिन को अलग-अलग श्रेणी में रखने और मसूरी के सभी स्कूलों के साथ कार्यशाला आयोजित करने के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यापिका उषा चौधरी और बीएसएफ के रिटायर्ड आईजी मनोरंजन त्रिपाठी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया।
यह भी पढ़ें : जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन