PM Narendra Modi Birthday: विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रावत का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी का उत्तराखंड में आज धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहीं केक काटा तो कहीं पीएम मोदी की दीर्घ आयु के लिए मंदिरों में प्रार्थना की गई।
मंगलौर के मानकचौक पर विश्वकर्मा मंदिर सभा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और विश्वकर्मा दिवस की लोगों को बधाई दी। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। भगवान विश्वकर्मा विश्व के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में निरंतर विकास को गति मिल रही है और आने वाले समय में देश बुलंदियों को छुएगा। इसके बाद हरिद्वार सांसद रुड़की पहुंचे। यहां पर उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रुड़की टॉकीज चौक से होते हुए सिविल लाइंस पहुंचे। यहां पर दुकानदारों से मुलाकात की। दुकान स्वामियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का मालाओं से स्वागत किया।
मसूरी में शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की।
यह भी पढ़ें : मसूरी पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को विकास की ऊंचाई तक ले जाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3 के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। इन 100 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिससे 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे आए।
यह भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी का मनाया जन्मदिन, गरीबों को दी सौगात