हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस नेता जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जंगल की आग को लेकर ऐसी तैयारियों की बात कर रहे हैं जैसे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मुंह में पानी भरकर जंगल की आग पर काबू पाएंगे। जंगल पूरी तरह राख में तब्दील हो चुके हैं और सीएम साहब उड़न खटोले में बैठ केवल धुंआ देख रहे हैं और चुनाव प्रचार में मस्त हैं।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा ने ऊर्जा प्रदेश का ऐसा हाल कर डाला है कि प्रदेशवासियों को ही बिजली से महरूम कर दिया गया है। सीएम आते हैं तो बिजली आती है और उनके जाते ही बिजली भी काट दी जाती है। इन दिनों गर्मी में 13 घंटे तक बिजली काट दी जा रही है। ऐसे में ऊर्जा प्रदेश के इस हाल का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि जंगलों में कई सालों से लगातार आग लगती है लेकिन सीएम साहब के पास कोई प्लान नहीं है। केवल आश्वासन, सांत्वना और समीक्षा बैठकों तक ही वे सीमित रह गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर की बिजली-पानी की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए ताकि भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी न हो।