MLA Sumit Hridayesh held a meeting: बढ़ती गर्मी के साथ-साथ शहर में लगातार बिजली कटौती और पेयजल संकट खड़ा हो गया है। बिजली और पानी को लेकर हल्द्वानी में हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि शहर के कई क्षेत्रो में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है तो वहीं कई-कई घंटे बिजली की कटौती से आम जनता परेशान है। बिजली पानी को लेकर लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश सरकार ने शुक्रवार को अपने आवास पर बिजली विभाग, जल संस्थान के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
आंदोलन करने की कही बात
बैठक के दौरान विधायक सुमित हृदेश ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन दिनों के भीतर अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो वह सरकार और अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने अपने आवास में पेयजल, बिजली विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की कटौती से शहर की जनता काफी परेशान है। बिजली कटौती होने से पेयजल का भी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन विभाग के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं है।
Roorkee: ‘उफ्फ ये गर्मी’, अब ट्रांसफॉर्मर बचाने के लिए लगाए जा रहे कूलर
जल्द से जल्द हो समस्या का समाधान
विधायक ने कहा कि बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन विभाग के पास सप्लाई करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बार-बार बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती के चलते पेयजल संकट भी हो रहा है। विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जनता लगातार उनके पास पेयजल और बिजली कटौती की समस्या को लेकर आ रही है। ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना बेहद जरूरी है।