Minority Commission Public Hearing : हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सर्किट हाउस में गुरुवार को जनसुनवाई की गई। इसमें विभिन्न विभागों और पुलिस के उत्पीड़न का शिकार लोगों ने आयोग में शिकायत की। आयोग की उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही लापरवाही करने पर केस करने की चेतावनी दी।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके पास 55 शिकायतें आई थीं। इसमें 20 शिकायतों पर समाधान किया गया है। साथ ही आयोग की जनसुनवाई में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है। इस दौरान उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके द्वारा आयोग में विभिन्न जिलों से फरियादियों द्वारा शिकायत की गई थी, जिनकी एक-एक कर जन सुनवाई की कई। मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली सन्ना परवीन को 2 साल बाद न्याय मिला है। उनका स्कूल में उत्पीड़न किया गया था और अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उसको न्याय दिलाया गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसमें लापरवाही बरती गई। उच्च अधिकारियों ने उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आयोग के पास इतना अधिकार है कि वह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी कार्यशैली में सुधार करें नहीं तो उनके खिलाफ आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।