Minister Dhan Singh Rawat: प्रदेश में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों का स्थानांतरण करने पर रुद्रप्रयाग राजकीय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि थे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि काफी शिक्षक एक स्थान पर कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। काउंसलिंग के माध्यम से 6300 शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। जिन शिक्षकों की काफी लंबे समय से पदोन्नति नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र ही इसका लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राइमरी में शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए प्राइमरी में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। जिन प्राइमरी स्कूलों में 10 बच्चे अध्ययनरत हैं, उनमें एक शिक्षक है, 20 से 25 तक छात्र संख्या वाले स्कूलों में 2, 40 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 3 और 75 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 4 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही शीघ्र ही एलटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा के दौरान संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले हुड़दंगियों से की जाएगी वसूली
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 2500 चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गढ़वाल के कुमांऊ मंडल में और कुमाऊ मंडल के गढ़वाल में हैं, इसके लिए शीघ्र ही अंतरमंडलीय स्थानातरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा भारी, ‘फार गो पॉलिसी’ में बदलाव करने जा रही प्रदेश सरकार