Mini Gaddeva Competition: जनपद स्तरीय शीतकालीन और शरदकालीन मिनी गढ़देवा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को शहीद जसवंत सिंह स्टेडियम रांसी पौड़ी में धूमधाम से हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने परेड निकालकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सलामी देकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। क्रीडा प्रतियोगिता में पौड़ी के 15 विकासखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें : पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बेहतर कार्य कर नौनिहालों के भविष्य को सही दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी नौनिहाल अपना भविष्य बनाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कहा कि सरकार की ओर से अभी से ही नौनिहालों के मन में खेल के प्रति रूझान उत्पन्न करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘अगर केदारनाथ में ऐसा हुआ है, तो आ सकती है बड़ी आपदा’, तीर्थ पुरोहितों ने ऐसा क्यों कहा?