Meeting for Mussoorie Problems: मसूरी में नायब तहसीलदार कमल राठौर ने मसूरी के विकास के लिए किए जा रहे कामों को लेकर नगर पालिका सभागार में बैठक की। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं से नायब तहसीलदार को अवगत कराया। इसमें मसूरी में सीवरेज की बिगड़ी व्यवस्था ओर क्षतिग्रस्त सडकों को ठीक करने के लिए कहा गया।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी कंपनी गार्डन के साथ अन्य सम्पर्क मार्गों की हालत बदतर है। विभाग द्वारा मुख्य मार्गों को तो ठीक किया जा रहा है, लेकिन सम्पर्क मार्ग को ठीक करने का काम नहीं हो रहा है। मसूरी के ओकबुष स्टेट, सिल्वरटर्न स्टेट और पिक्चर पैलेस पर सीवरेज लाइन डालने के साथ व्यवस्थित करने की मांग की गई।
नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने सभी अधिकारियों को मसूरी के विकास के लिए आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी विभाग आपस में एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर काम करें। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को जोड़ा जाए और जो भी कार्य किसी भी विभाग द्वारा किया जा रहा है, वह उसे ग्रुप में डालें, जिससे कि विभागों को एक-दूसरे के कामों के बारे में पता लग सके। कामों की गुणवत्ता को बेहतर करने के साथ सरकार के धन को दुरुपयोग होने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि कई लोग सड़कों किनारे जगलों में मलबा डाल रहे हैं, जिसकी लगातार शिकायत आ रही है। ऐसे में जल्द सड़क किनारे नियमों के विरुद्ध मलबा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीवरेज की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में मिठाई के दो कारखाने में खाद्य विभाग का छापा, गंदगी देख भड़के अधिकारी
नायब तहसीलदार ने बताया कि मसूरी की कई सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ सड़कों को लेकर एसडीएम मसूरी द्वारा संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के मसूरी भ्रमण के बाद दिए गए निर्देशों का सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर पालन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की