Mangalore By Election 2024 : जैसे-जैसे मंगलौर उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। प्रत्याशियों के समर्थन में बड़े-बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बारिश के मौसम में भी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जनता के बीच पहुंचे और वोट की अपील की।
मंगलौर की जैन गली में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहुंचे। उन्होंने करतार सिंह भड़ाना के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को जिताना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि यहां पर अब तक जो भी विधायक रहे हैं, वह वैसा विकास कार्य नहीं करा पाए जैसा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का प्रत्याशी यहां से जीतकर विधानसभा तक जाता है तो क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों में ही भाजपा की सरकार, इसलिए इसका फायदा लोगों को मिलेगा।
यह भी देखें : हल्द्वानी में मौत बनकर खड़े हैं कई जर्जर भवन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बद्रीनाथ उपचुनाव के लिए मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
चमोली जिले में विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पीजी कॉलेज में 511 मतदान कार्मिकों एव माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 118 मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 39 माइक्रो ऑब्जर्वर को दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इनमें महिला बूथ की 8 महिला कार्मिक और दिव्यांग बूथ के 8 दिव्यांग कार्मिक शामिल रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों के साथ-साथ मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, ईवीएम के व्यवहारिक प्रशिक्षण में मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू व वीवीपैट के संयोजन और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।