Mahasu Devta : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में शनिवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट देहरादून में बैठक हुई। बैठक में वेडिंग डेस्टिनेशन, टिहरी झील निर्माण कार्य सहित गंगोत्री, यमुनोत्री के मास्टर प्लान के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसके तहत एडीबी की ओर से टिहरी के विकास के लिए कुल एक हजार 294 करोड़ की फंडिंग को मंजूरी दी गई है। इसके तहत टिहरी में 15.7 किलोमीटर पर्यटन सड़क और साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में महासू देवता के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आधी-अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे अधिकारियों को मंत्री ने फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि आकड़ों को लेकर पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का फायदा दूर दराज के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी खुद फील्ड में जाएं। साथ ही रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में टिहरी जिले की प्रगति 99 प्रतिशत है। वहीं, कृषि क्षेत्र में भी जिले में अच्छा काम हो रहा है। सैनिकों की सुविधाओं को लेकर लगातार सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है और उनके परिवार के लिए नई योजनाएं लाई जा रही हैं।
प्रभारी मंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ जिले में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री ने चारधाम यात्रा रूट पर यात्रियों के लिए पानी से लेकर शौचालय तक की सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, मानसून को लेकर भी अधिकारियों से अभी से तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी 10 से 11 बजे तक ऑफिस में बैठे और उसके बाद फील्ड विजिट कर लोगों की समस्याएं सुनें। सभी अधिकारी अपना फोन 24 घंटे ऑन रखें। मंत्री ने कहा कि इस बार टिहरी जिले में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसको लेकर वन विभाग को एलर्ट रहने की जरूरत है।