Madhopur Shantarshah Case: रुड़की के माधोपुर वसीम प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच और शांतरशाह प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर विधायक उमेश कुमार और आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि शांतरशाह में दलित किशोरी से रेप और हत्या के मामले में आज तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही साथ माधोपुर में वसीम की मौत प्रकरण मामले में कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही जो मुकदमे बेगुनाहों पर किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। शांतरशाह प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर 5 अक्टूबर को आजाद समाज पार्टी संयोजक चंद्रशेखर आजाद व उनके द्वारा विशाल रैली और जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : शिक्षक और कर्मचारी ही नहीं, अब अधिकारियों को भी दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि शांतरशाह कांड में हत्या के आरोपी को सरकार संरक्षण देने का काम कर रही है। माधोपुर प्रकरण में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाला आंदोलन ऐतिहासिक होगा। इसमें भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : Rishikesh: डीएम ने लाइन में लगकर बनवाया पर्चा, फिर सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण