Loksabha Election 2024 : बीजेपी ने उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटें जीती हैं। उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होने के साथ ही विकसित भारत औऱ उत्तराखंड के आगे बढ़ने का जनादेश है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति और भष्ट्राटार को समाप्त करने वाला है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह आंकड़े संतोषजनक और तुलनात्मक हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और गढ़वाल में नए प्रत्याशियों के कारण जीत का अंतर कम हुआ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिन 10 विधानसभा क्षेत्रों में हारे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बड़ी लगन के साथ चुनाव में काम किया है। कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक वाले बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 70 प्रतिशत से अधिक वोट वाली विधानसभा क्षेत्रों के विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा।
बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया था। उन्होंने कहा था कि इस जीत को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और काम करेगा। कहा था कि आने वाले समय में निकाय, विधानसभा उपचुनाव और पंचायत के चुनाव होने हैं। इन सभी चुनावों में जीत हासिल करनी है।
नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट की प्रचंड जीत हुई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 315000 के भारी अंतर से हराया है। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सवा तीन लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करने वाले अजय भट्ट ने अपनी जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर बांधा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बन रही है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगी।
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को 772671 और कांग्रेस उम्मीदवार को 438123 मत मिले। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद जीत का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया था। नवनिर्वाचित सांसद भट्ट ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के स्नेह और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से यह जीत मिली है।
टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह जीत गई हैं। उन्होंने हैट्रिक लगाई है। राज्यलक्षमी शाह को 4626603 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को करारी शिकस्त दी।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को हराया। त्रिवेंद्र सिंह रावत को 653808 वोट मिले। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 164056 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। हरीश रावत की मेहनत भी अपने बेटे वीरेंद्र रावत को नहीं जिता सकी।