Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है। इस खुशी में मुख्यमंत्री धामी से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। साथ ही प्रत्याशियों की जीत पर कार्यकर्ता जमकर झूमे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस निराश और हताश नजर आई। पांचों सीट पर हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वे उन वोटर्स को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अंकिता भंडारी, सोना चोरी, पेपर लीक और जोशीमठ की बर्बादी जैसे मुद्दों को महत्व दिया। उन्होंने कहा कि हर सीट पर एक से डेढ़ लाख तक वोट को इस बार कवर किया है। यह मेरे लिए संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि उन्हें तकलीफ उन लोगों से है, जिन्होंने अंकिता, बच्चों पर हुए लाठीचार्ज और बेटियों की अस्मिता को लूटने वाली भाजपा को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जी तोड़ मेहनत की। कहा कि जिन सीटों को पिछली बार तीन लाख से हारे थे, वो इस बार डेढ़ लाख के आस-पास हारे हैं। इसीलिए, प्रदेश के पढ़े-लिखे लोगों को धन्यवाद देता हूं, लेकिन कुछ लोगों को अभी जागरूक होने की और जरूरत है।