Pauri News: 4 जून को होने वाली मतगणना के दिन राठ महाविद्यालय में तैनात 16 कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इलेक्शन एजेंट ने निर्वाचन विभाग को पत्र देकर इस संबंध में शिकायत कर इन्हें ड्यूटी से हटाने की मांग की थी। जिसके बाद डीएम पौड़ी द्वारा इन सभी लोगों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज डीएम से मुलाकात करते हुए इस विषय पर वार्ता की। गणेश गोदियाल ने कहा कि मतगणना के दिन पूरी सुरक्षा के साथ पारदर्शिता से मतगणना होनी है ऐसे में कुछ लोगों द्वारा कर्मचारियों पर बेवजह गड़बड़ी का शक करना सही नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा समर्थक या फिर उनके रिश्तेदार भी ड्यूटी दे रहे है, लेकिन उन्होंने इस बात का कोई विरोध नहीं किया। जो भी कर्मचारी मतगणना में ड्यूटी दे रहा है, उसे मालूम है कि उसे कानून, चुनाव आयोग के साथ ईमानदारी से कार्य करना है।
मतगणना को लेकर उधम सिंह नगर में तैयारी पूर्ण
चार जून को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल के आसपास 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। इसके अलावा उधम सिंह नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रत्येक विधानसभावार मतगणना काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। इसके अलावा मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। आईटीबीपी,सीआरपीएफ, पीएसी सहित 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। मतगणना के दौरान उधम सिंह नगर जनपद में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की हुई बैठक
चमोली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की ओर से पूर्ण कर ली गई है। जिसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र पर की गई तैयारियों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा। डीएम ने बताया कि मतगणना के लिए जनपद की तीनों विधानसभाओं के लिए दो-दो कक्ष में 14 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न करवाने की व्यवस्था की गई है। मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के 5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिये चुनाव आयोग व प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने अनिवार्य होंगे।