Liquor Ban in Uttarakhand: उत्तराखंड में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक के उडरी गांव के लोगों ने एक अच्छी पहल की है। इसके तहत ग्रामवासियों ने शराब प्रतिबंध को लेकर मीटिंग की। ग्राम प्रधान भागचंद विष्ट एवं महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और ग्रामवासियों ने एक बैठक की।
बैठक में शादी विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार आदि कार्यक्रम में शराब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अन्तर्गत कोई भी परिवार या व्यक्ति विशेष कर अपने घर के शादी विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार आदि कार्यक्रम में शराब वितरित नहीं करेगा। अगर किसी भी परिवार की विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार कार्यक्रम मे शराब के सेवन की शिकायत मिलती है तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नहीं होगा। साथ ही परिवार पर 50000 हजार रुपये का जुर्माना दंड के रूप में लगेगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में लागू होगा सशक्त भू-कानून, सीएम धामी ने पूर्व उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक में यह भी कहा गया कि उक्त दण्डित परिवार ग्रामवासियो के किसी भी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा। शराब पीना स्वास्थ्य और समाज के लिए हानिकारक है। इसके कारण पूर्व में गांव के शादी समारोह में जब-जब लोगों को शराब वितरित की गई थी, तब-तब लोगों में लड़ाई झगड़ा आदि हुआ। इससे ग्रामसभा में डर का माहोल उत्पन हो गया था। आने वाली पीढ़ी के भविष्य के हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाई जाएगी मंगशीर की बग्वाल, पर्यटक भी होते हैं शामिल