DM Inspected Matiyani Village: कुमाऊं मंडल में दो दिन पहले आई भारी बारिश के चलते सबसे अधिक चंपावत जनपद को नुकसान पहुंचा। चंपावत के मटीयानी गांव में बादल फटने और आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
डीएम चंपावत नवनीत पांडे रविवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत मटीयानी के नकैला तोक पहुंचे, जहां विगत दिनों आपदा आई थी। डीएम ने आपदा में मरने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की और दुख एवं सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी।
डीएम ने गांव का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि गांव में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। आपदा से गांव में 12 मकानों को नुकसान पहुंचा है। गांव के लोगों को खाद्यान्न, बर्तन और गैस सिलेंडर आदि आवश्यक सामग्री दी जा रही है। पेयजल और विद्युत व्यवस्था को भी ठीक कराया जा रहा है। सड़क मार्ग को भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य सभी नुकसान का भी सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि लोगों को मुआवजा दिया जा सके।
यह भी पढ़ें : मुंबई से बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से होगी शुरू, पैकेज दरें तय
डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि दो दिन के भीतर सोलर लाइट भी गांव में पंहुच जाएगी। फसलों आदि का जो भी नुकसान हुआ है, मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक अजय गणपति और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने किया सतर्क