Landslide in Mussoorie : मसूरी में हो रही बारिश से लगातार कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है। मसूरी के लंढौर क्षेत्र के राजमंडी क्षेत्र में एक मकान के ऊपर वाले हिस्से में भूस्खलन होने से मकान में मलवा घुस गया। इससे मकान में रखा सामान खराब हो गया। वहीं, अन्य दो कमरे भी खतरे की जद में आ गए। हालांकि, कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
यह भी देखें : Mussoorie: कोतवाली परिसर में हुआ भारी भूस्खलन, मंदिर हुआ धराशायी
पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने राजमंडी और अन्य जगहों पर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। पीड़ित राजू ने बताया कि शुक्रवार देर रात को हुई बारिश से उनके मकान पर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे उनके मकान के किचन में रखा सामान खराब हो गया। छत पर रखी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि देर रात को उन्होंने पड़ोसी के मकान में अपने परिवार को शिफ्ट किया। कहा कि अगर भारी बारिश होती है तो उनके मकान को खतरा हो सकता है। उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है।
यह भी देखें : कांवड़ यात्रा रूट पर व्यवसायियों की पहचान वाले निर्णय का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत