Landslide in Chamoli: चमोली में जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में एक बार फिर बारिश ने यहां भारी नुकसान कर दिया। बारिश के चलते यहां शुक्रवार देर रात लोगों के घरों में भारी मात्रा में मलबा घुस गया। मलबा घुसने से ग्रामीण पूरी रात घरों से बाहर रहे। इसके बाद ग्रामीण अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में जुट गए।
पिछले वर्ष 2023 से अब तक यहां एक दर्जन से अधिक मकान जमींदोज हो चुके हैं। लगातार भूस्खलन का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष मानसून के दौरान पगनो गांव में भारी नुकसान देखने को मिला था। इस बार भूस्खलन का दायरा बढ़ने और मानसून की बारिश होने से एक बार फिर से भूस्खलन की तस्वीर यहां सामने आने लगी है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather: देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
बूढ़ाकेदार क्षेत्र में फटा बादल
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में दैवीय आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते माह से अतिवृष्टि व बादल फटने का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेन्वाली गांव में बादल फटने की सूचना से हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि लोग सचेत रहे और घर से निकलकर अपनी जान बचाई। इससे जनहानि होने से बच गई। मलबा और भूस्खलन से स्कूल, मकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने नुकसान का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में बारिश का कहर, सिंचाई विभाग को एक करोड़ 37 लाख का नुकसान