Land Law in Uttarakhand: उत्तराखंड में सख्त भू कानून जल्द ही लागू हो जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य स्थापना दिवस यानी कि 9 नवंबर से पहले शसक्त भू-कानून को लागू करने जा रही है। भू कानून पर सुभाष कुमार समिति की रिपोर्ट के अध्ययन एवं परीक्षण के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को अगले माह तक सौंप सकती है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने को लेकर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने 5 सितंबर 2022 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इसमें जिलों में भूमि की बड़े पैमाने पर खरीद और बिक्री पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि औद्योगिक प्रयोजनों के लिए ली गई भूमि का अन्य उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद धामी सरकार कड़े भू-कानून को प्रदेश में लागू करने को लेकर मंथन कर अमलीजामा पहनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, इन मामलों में नहीं लागू होगा यह आदेश
इस मुद्दे पर श्रेष्ठ उत्तराखंड से ख़ास बातचीत में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि हमारी सरकार यूसीसी की तरह सशक्त भू कानून लागू करने जा रही है। इसमें तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर ही कानून बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी का मनाया जन्मदिन, गरीबों को दी सौगात