Kumaon Commissioner Inspection: हल्द्वानी में लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज के खिलाफ स्थानीय लोग धरने पर बैठ हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज बनाने से उनके गांव और घरों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जा रही है। यही नहीं इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से भी शिकायत की थी। इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को तीनपानी, मोटाहल्दू और गोरापड़ाव में NHAI और जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि आम जनता की शिकायत थी कि ओवरब्रिज बनने से क्षेत्र में जलभराव हो रहा है और पानी की निकासी कई जगहों से नहीं हो पा रही है। कमिश्नर ने सिचाई और NHAI के अधिकारियों से ग्राउंड रिपोर्ट जानी और कहा कि ड्रेनेज प्लान सिंचाई विभाग तैयार करें, जिससे पानी की निकासी की समस्या को दूर किया जा सके। इसके अलावा कमिश्नर ने NH की प्रगति रिपोर्ट भी जानी।
कमिश्नर ने कहा कि नेशनल हाईवे (NH) के किनारे जहां ड्रेनेज प्लान नहीं है, वहां संशोधित रिपोर्ट बनाकर ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा निर्माणाधीन NH से जुड़े मामलों में मुआवजा जल्द दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान तीनपानी, मोटाहल्दु और गोरापड़ाव में भारी जलभराव हो रहा है, जिससे आम जनता की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : हैली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ यात्रा को हरी झंडी, टिकट पर छूट देगी सरकार
पिछले दिनों हुई बारिश में ओवरब्रिज के पास रहने वाले लोगों के घर में पानी घुस जाने से उनको भारी नुकसान भी हुआ था। इसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं… महिला से की 30 घंटे पूछताछ, ऐसे ठगे लाखों रुपये