Kedarnath Yatra 2024 : रुद्रप्रयाग पहुंचे सचिव गृह दिलीप जावलकर ने सोमवार को श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सचिव गृह ने कहा कि केदारनाथ धाम में सभी तीर्थयात्रियों को दर्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में एवं स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग एवं गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए, ताकि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति पैदा न होने पाए।
सीएम धामी ने वीआईपी श्रद्धालुओं के चलते मुख्य लाइन में दर्शनों के लिए खड़े भक्तों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले समीक्षा के दौरान वीआईपी दर्शनों के चलते श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने का निर्देश दिया था। इसके अलावा सीएम धामी ने शासन स्तर से सभी प्रदेशों में पत्र भेजकर चारधाम यात्रा खुलने के 15 दिनों तक वीआईपी दर्शन के लिए न आने की भी अपील की थी।
सुबह 7 बजे खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
10 मई को सुबह 7 बजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पत्नी गीता के साथ बाबा केदार के दर्शन किए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों की यात्रा मंगलमय हो। भगवान श्री केदारनाथ धाम के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोल दिए गए थे। गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर खुले थे।
सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को दी थीं शुभकामनाएं
सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर कहा था कि मां यमुना से मैं सभी तीर्थयात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। हमारी सरकार सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए संकल्पित है। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और निर्देशों का पालन करें।