Kedarnath Yatra 2024 : गढ़वाल मंडल के आयुक्त ने बुधवार को विकास खंड सभागार ऊखीमठ व विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में जन प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की। बैठक में श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी से सुझाव भी लिए।
विकास खंड सभागार ऊखीमठ की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व दो माह पूर्व ही यात्रा मार्ग एवं टैंट कॉलोनियों में शौचालय बनाने, गुप्तकाशी में जिला स्तरीय उप चिकित्सालय बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ का उच्चीकरण करने का सुझाव दिया। गुरिल्ला संगठन की अध्यक्ष बसंती रावत ने क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती होने, पिंगलापानी-ऊखीमठ पेयजल योजना का पुनर्गठन करने और क्षेत्र में बंदरों का आतंक होने की समस्या का निराकरण करने की मांग की।
‘सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई हो‘
तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने यात्रा मार्गों पर आपराधिक गतिविधियों व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। मक्कू के प्रधान विजयपाल नेगी ने तुंगनाथ धाम को विद्युत व संचार सेवा से जोड़ने और तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय घोषित करने की मांग की। प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक संदीप पुष्पवाण ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में सूचना केंद्र खोलने, प्रहलाद पुष्पवाण ने राष्ट्रीय राजमार्ग में क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण करने की मांग की।
‘यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर दो माह पूर्व बैठक होनी चाहिए’
क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य नंदन सिंह रावत ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर दो माह पूर्व ही बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीकरण की संख्या सीमित हो और गुप्तकाशी में भी ऑनलाइन पंजीकरण काउंटर खोलने का सुझाव दिया। अध्यक्ष व्यापार मंडल ऊखीमठ ने जैबरी के पास भू-धंसाव, चुन्नी गांव में मकानों में आ रही दरारों के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ऊखीमठ के मेन मार्केट में पार्किंग की मांग की।
अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक शटल सेवा संचालित करने की मांग
विकास खंड अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल त्रिभुवन सिंह नेगी ने आगामी यात्रा में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक शटल सेवा संचालित करने का सुझाव दिया। साथ ही नगर में पेयजल की भारी किल्लत से अवगत कराया। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग बनाने का सुझाव दिया गया। साथ ही शॉपिंग व पार्किंग कॉम्प्लैक्स को नगर पंचायत को हैंडओवर करने की मांग की गई। सदस्य जिला पंचायत कुलदीप सिंह कंडारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिले, इसके लिए उन्होंने रोस्टर तैयार करने का सुझाव दिया। सदस्य जिला पंचायत सुभाष नेगी ने कहा कि यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर होना चाहिए। रात के समय यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
यह भी पढ़ें : हर की पौड़ी से कांग्रेस ने शुरू की ‘केदारनाथ बचाओ पद यात्रा’, पूर्व सीएम ने कहा- BJP मांगे माफी
गढ़वाल मंडल के आयुक्त की जन प्रतिनिधियों से साथ बैठक
बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि केदारनाथ की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित और वर्तमान समय में यात्रा में जो भी कमियां रह गई हैं, उनको और बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके सुझाव लिए जा रहे हैं, ताकि यात्रा को और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन-प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग है।
यह भी पढ़ें : SDRF के हेड कॉन्स्टेबल कांवड़ियों के लिए बने देवदूत, पेश की भाईचारे की मिसाल