Kargil Vijay Diwas : मसूरी में कारगिल युद्ध की जीत के 25 वर्ष पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सह संयोजक आर्यन देव उनियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने कारगिल की जीत का जश्न मनाया। साथ ही अमर शहीदों के नारे भी लगाए। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक से शहीद स्थल तक मशाल रैली निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय और भारतीय सेना की जय के नारे लगाए गए। शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने भी हाथों में राष्ट्र ध्वज लेकर कारगिल विजय दिवस पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में ज्यादातर लोग फौज में हैं। वहीं, उनके भाई भी आर्मी ऑफिसर थे, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए कारगिल विजय दिवस गर्व ही बात है, जिसको लेकर सभी देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक आर्यन देव उनियाल ने कहा कि कारगिल की जीत को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। आज पूरा भारत कारगिल विजय दिवस मना रहा है। कहा कि कारगिल के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर नमन करता हूं।
यह भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, किए 5 बड़े एलान
उन्होंने कहा कि नौ हजार फीट पर 527 सैनिकों ने बलिदान दिया और 16 सौ से अधिक सैनिक घायल हुए थे। उनके बलिदान को याद करने और सैनिकों को सम्मान देने के लिए रैली निकाली है। इस अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान मोहन नेगी ने कहा कि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था और सेना की सभी यूनिटों ने आपसी तालमेल से कारगिल युद्ध जीता।
यह भी पढ़ें : Urja Sanchay Samagam: धीरेंद्र शास्त्री बोले- ब्रेन डिटॉक्स से होगा लोगों का भला