Kanwar Yatra : टिहरी गढ़वाल जिले में नगर पालिका मुनि की रेती में बुधवार को टिहरी डीएम और टिहरी एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इसमें कांवड़ यात्रा में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान टिहरी डीएम ने संबंधित विभागों को यात्रा काल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के लिए निर्देशित किया।
टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर 20 जुलाई तक सभी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही कांवड़ यात्रा के संचालन के लिए विभिन्न रूट निर्धारित किए गए हैं। इसमें तीन जिलों टिहरी, पौड़ी और देहरादून के साथ समन्वय बनाकर कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाएगी।
22 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेला 2024 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक में हरिद्वार से जल भरकर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई थी। कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ पटरी, पेयजल, सीवर और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
यह भी देखें : Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया था कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान वाटर एम्बुलेंस भी चलाई जाएगी, जो कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। कांवड़ पटरी मार्ग पर नगर निगम दो विश्राम स्थल बना रहा है। एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर तो दूसरा शिव मंदिर के पास होगा। दोनों विश्राम स्थल वाटर प्रूफ होंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के लिए नहाने के लिए फव्वारा लगाया जाएगा। साथ ही कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे।
यह भी देखें : उत्तराखंड में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट