Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने शनिवार को जहां एक ओर कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया तो वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली दिक्कत के संबंध में हरिद्वार के स्टेट होल्डर के साथ बैठक की। बैठक में हरिद्वार के व्यापारियों ने कांवड़ मेले के दौरान आने वाली दिक्कत और उनको लेकर सुझाव दिए।
हरिद्वार के मेला नियंत्रण कक्ष में शनिवार को कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस और स्टेट होल्डर के बीच एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरिद्वार के विभिन्न व्यापारिक संगठनों और मेले को सुचारू रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला प्रशासन को दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की गई। व्यापारियों ने अपने सुझाव दिए। वहीं, हरिद्वार पुलिस ने उनसे सहयोग की मांग भी की।
उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले से पहले व्यापारिक संगठनों के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पिछले वर्षों के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार शहर में डाक कांवड़ के दौरान जाम की स्थिति न बने, इसके लिए व्यापक पार्किंग के साथ-साथ गाड़ियों की लगातार निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कांवड़ मेल को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी शहर के स्टेट होल्डर ही होते हैं, जो पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। आज भी बैठक में स्टेट होल्डर द्वारा मेले के दौरान एम्बुलेंस, अस्थायी अस्पताल, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में जो सुझाव दिए गए हैं, जिला प्रशासन उन पर जरूर कार्य करेगा। डीएम ने बताया कि एचआरडीए के सहयोग से कांवड़ पटरी को सुंदर बनाया गया है, लेकिन फिर भी इस बार बढ़ती कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कांवड़ियों को नेशनल हाईवे पर भेजने पर विचार कर रहा है।