Kanwar Mela 2024 : हरिद्वार में इस समय कांवड़ मेला पूरे चरम पर है। बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले भक्त अक्सर गंगा के तेज बहाव में बहने या डूबने लगते हैं। ऐसे में गंगा में डूबने वाले कांवड़ियों के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस देवदूत के रूप में सामने आ रही है। एसडीआरएफ टीम 100 से ज्यादा कांवड़ियों को डूबने से बचा चुकी है।
15 साल से लगातार कांवड़ मेले में दे रहे सेवा
एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल आसिफ अली ने बताया कि वह 2015 से लगातार कांवड़ मेले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। कांवड़ियों को डूबने से बचने की प्रक्रिया पर उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत ही कम रिस्पांस टाइप मिलता है, इसीलिए डूबने वाला व्यक्ति काफी पैनिक होता है। पूरी टीम मिलकर एक साथ काम करती हैं, तभी सफलता प्राप्त होती है।
देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है, उस पर आसिफ अली ने कहा कि हमारा कार्य लोगों की जान बचाना है और वह हम पूरी तरह से करते हैं। जब हम कार्य करते हैं तो डूबने वाला कांवड़ियां यह नहीं देखता कि उसे हिंदू बचा रहा है या मुस्लिम। जब वह व्यक्ति बच जाता है तो वह हमारा धन्यवाद करता है। इतना ही नहीं कई बार तो वह हमें भगवान तक का दर्जा देने लगता है, लेकिन यह सिर्फ हमारी सेवा है और हमें इस सेवा का अवसर मिला है, जो हम बखूबी निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Haridwar: कांवड़ियों के कंधे पर महादेव, ‘बाहुबली’ का भी दिख रहा क्रेज
24 घंटे रहते हैं ड्यूटी पर तैनात
एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल आसिफ अली ने बताया कि उनकी ड्यूटी लगातार चलती रहती है। सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी रहती है। हालांकि, गंगा आरती के बाद कम लोग गंगा स्नान करते हैं, तब थोड़ा रिलैक्स होने का मौका मिलता है। 24 घंटे गंगा के किनारे तैनात रहते हैं, ताकि कोई भी शिव भक्त कांवड़ियां या फिर अन्य यात्री गंगा में ना डूब सके। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब वह गंगा के अंदर जाते हैं तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो उन्हें चोट भी लग जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी वह लगातार इस कार्य को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना सौभाग्य मांगते हैं कि मां गंगा ने उन्हें यह सेवा करने का मौका दिया है।
यह भी पढ़ें : हर की पौड़ी से कांग्रेस ने शुरू की ‘केदारनाथ बचाओ पद यात्रा’, पूर्व सीएम ने कहा- BJP मांगे माफी