Piran Kaliyar Urs: विश्व प्रसिद्व पिरान कलियर सालाना उर्स को लेकर रूड़की के तहसील सभागार में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें अधिकारियों को उर्स को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स 7 सितम्बर से शुरू हो गया है, जो 22 सितम्बर तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उर्स मेले को 4 जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने आने वाले जायरीनों की सुविधा को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया। साथ ही आने वाले जायरीनों की सुविधा को देखते हुए वाहन, जलनिकासी, पेयजल के लिए टैंकर व्यस्था, सड़कों को गड्ढामुक्त करने, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट की वैकल्पित व्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उर्स में जायरीनों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने और किसी भी प्रकार की अभद्रता न करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : अभिनेता अनुपम खेर व प्रसून जोशी ने सीएम धामी से की मुलाकात, नई फिल्म नीति को सराहा