UPJEE 2024: अगर आपने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इस परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 13 से 20 जून तक किया जाएगा।
UPJEE 2024 Admit Card कैसे करें डाउनलोड
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध UPJEE 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
पॉलिटेक्निक की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की समय सीम 2.30 घंटे का होगा। साथ ही अभ्यर्थियों का इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि हर एक सही उत्तर पर आपको चार नंबर मिलेंगे। जबकि गलत उत्तर पर एक नंबर काटा भी जाएगा।
इन बातों का रखें खास ध्यान
वहीं, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर उन्हें एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईकार्ड भी साथ लेकर जाना होगा। किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।