Janata Darbar in Dehradun: आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के डीएम हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता है। जनता दरबार में अधिकारियों की मौजूदगी में सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाता है।
जनता दरबार में 130 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुईं। देहरादून डीएम सविन बंसल ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली कनेक्टिविटी और बसों के संचालन सहित अन्य घरेलू विवाद से जुड़ी हुई सामने आई हैं। इस दौरान ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया। वहीं, कई ऐसी शिकायतें भी मिलीं, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए आम जनता को राहत दी जाए।
प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम से की मुलाकात
टिहरी में प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीएम से मुलाकात की और क्षेत्र में खुलेआम फल फूल रहे अवैध शराब के धंधे को बंद कराने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री के चलते क्षेत्र में लड़ाई झग़ड़ों के साथ ही माहौल खराब हो रहा है।
पुलिस और आबकारी विभाग जानकारी के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। वहीं, क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भी स्थिति दयनीय है। इस कारण कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। समस्याएं सुनकर डीएम ने संबधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।