Jam Problem in Haldwani : हल्द्वानी में लगातार जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सड़कों के चौड़ीकरण के साथ-साथ आर्थिक व्यवस्था भी कर रहा है। उसके बावजूद भी सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। सड़कों पर जाम की सबसे बड़ी स्थिति बेतरतीब तरीके से खड़े किए वाहन हैं। इसको देखते हुए सोमवार को हल्द्वानी नगर निगम, जिला प्रशासन और आरटीओ सहित पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से शहर में सड़कों के किनारे अनिनियोजित रूप से पार्किंग किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल रोड का सर्वे करते हुए ताबड़तोड़ चालान किए।
परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े दर्जनों वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान शहर में नैनीताल रोड के किनारे और ठंडी सड़क पर पार्किंग की नई जगह तलाशते हुए अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित एआरटीओ रश्मि भट्ट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में बनेगी देश की पहली पार्किंग टनल, सेना भी कर सकेगी इस्तेमाल
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि जाम से निपटने के लिए सड़कों पर अनियोजित तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा जहां भी कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है, उनको अपना पार्किंग सुनिश्चित करने को कहा गया है। पार्किंग सुनिश्चित नहीं करने की स्थिति में कमर्शियल एक्टिविटी करने वाले संस्थान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने की प्रेसवार्ता, BJP विधायक पर लगाए गंभीर आरोप