Water Conservation Campaign : जल संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को जल उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पुनाड़ गदेरे के पास सुजुगीबगड़ क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं चारापत्ती पौधों का रोपण किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में जलस्तर लगातार घट रहा है, जोकि गंभीर समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी की सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने की जरूरत है।
भरत सिंह चौधरी ने कहा कि देशभर में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। बारिश के जल संरक्षण के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ ही वैज्ञानिक पद्धति से सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे कि घटते जलस्तर को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षित किया जा सके।
प्रभागीय वन अधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने कहा कि सभी संबंधित विभागों की सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी विजन है कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेशभर में जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जल संरक्षण के लिए संबंधित विभागों के साथ ही आम जनमानस की भी सहभागिता की आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने कहा कि स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण सारा के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका शनिवार से शुभारंभ हो गया है। जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित विभागों के माध्यम से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य कर घटते जलस्तर को बढ़ाया जा सके। रुद्रप्रयाग शहर की जल आपूर्ति पुनाड़ गदेरे से ही की जाती है। घटते जलस्तर को बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र से ही वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है।