Investigation Bridge Collapse in Ganganahar: रुड़की में पीरबाबा कॉलोनी के पास गंगनहर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल अचानक से गिर गया था। वहीं, पुल गिरने की जांच को लेकर शासन स्तर से तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी।
देहरादून से मुख्य अभियंता राकेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और पुल गिरने के मामले में जांच की। पुल गिरने में कहां और किस स्तर पर लापरवाही हुई इन सब बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की गई। मुख्य अभियंता राकेश चंद शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा के मरचूला हादसे ने दिलाई धुमाकोट की याद, 48 लोगों की हो गई थी मौत
विधायक प्रदीप बत्रा की संस्तुति पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रुड़की गंगनहर पर पैदल ब्रिज बनाया जा रहा था। गुरुवार को निर्माणाधीन पुल अचानक से गंगनहर में पानी आने के साथ ही गिर गया था। पुल गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठ रहे थे। आखिर लोक निर्माण विभाग किस तरह से इस पुल का निर्माण कर रहा था कि पुल अचानक भरभरा कर गिर गया। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा था कि पुल गिरने के मामले की जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Dehradun: किशोरी को होटल में बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म