International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पहाड़ों की रानी मसूरी में जगह-जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने मसूरी आईटीबीपी के परेड ग्राउंड में योग दिवस पर योग किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। मसूरी भाजपा मंडल द्वारा मसूरी राधा कृष्ण मंदिर में योग दिवस मनाया गया, जिसमें मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी योग किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग अपने नित्य दिनचर्या में अपनाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी सोच, हमारे विचार और क्रिया में सकारात्मक बदलाव लाता है। उन्होने देश के प्रत्येक नागरिक को योगासन कर शरीर और मन दोनों से सेहतमंद रहने का संदेश दिया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग विश्व के कोने-कोने तक पहुंचा है और योग दिवस को एक उत्सव के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।
हल्द्वानी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां आज हर जगह देश-विदेश में योग के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। वहीं हल्द्वानी के हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में भी एक बड़ा योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने योग किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने कहा कि योग से कई सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है और हम सभी को रोज सुबह उठकर योग जरूर करना चाहिए। योग दिवस के मौके पर आयोजित योग शिविर में भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और लोग भी पहुंचे, जहां लोगों ने योग कर योग करने का संकल्प लिया। इस मौके पर योगाचार्य ने अलग-अलग योग के अलग-अलग फायदे बताए।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर हुआ योग
आज पूरा विश्व 10वां योग दिवस मना रहा है, जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में डल झील के पास छह हजार लोगों के साथ योग कर रहे है तो वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर भी जिला प्रशासन और आयुष मंत्रालय द्वारा योग महोत्सव का आयोजन किया गया। हरकी पैड़ी पर आयोजित इस योग महोत्सव में हरिद्वार विधायक, जिला प्रशासन और कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम “स्वयं के लिए और समाज के लिए योग आवश्यक है” इसी पर आयोजित किया गया है। आज हर की पैड़ी पर हो रहे इस योग महोत्सव में स्थानीय लोगों के अलावा हर की पैड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
International Yoga Day 2024: योग नगरी में बही योग की बयार, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया योग
वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज जब पूरा विश्व भारत की विधा कहलाए जाने वाले योग को करता है तो भारत का गौरव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब विश्व पटल पर योग महोत्सव बनाने की बात रखी गई तो सभी देश के द्वारा इसको स्वीकार किया गया जिससे भारत का गौरव बढ़ा है।
रुद्रपुर के सिटी क्लब में किया गया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्रपुर के सिटी क्लब में योग दिवस मनाया गया। जहां जनपद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य और बेहतर दिनचर्या के प्रति जागरूक किया। योग एक्सपर्ट ने मौजूद लोगों को योग के आसनों और उनसे होने वाले फायदों की जानकारी दी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि योग किसी धर्म के लिए बल्कि हर व्यक्ति के लिए है। योग अब वैश्विक भाव बन चुका है।