Independence Day: देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वहीं, इन सब से अलग रुड़की में 32 साल तक देशसेवा करने वाले आर्मी से रिटायर्ड हुए पूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश कोटनाला ने बच्चों की मिलिट्री फोर्स तैयार कर उनके साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने परेड कर सलामी भी दी। बच्चों की परेड देखकर लोग दंग रह गए।
बता दें, 32 साल देशसेवा करने के बाद आर्मी से रिटायर्ड हुए ऑर्नरी लेफ्टिनेंट प्रेम प्रकाश कोटनाला ने रुड़की के सैनिक कॉलोनी में संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के नाम से संस्थान खोला है। इसमें वह निशुल्क 3 साल से 12 साल तक के बच्चों को अपने तजुर्बे से ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भले ही वह आर्मी से रिटायर्ड हो गए हों, लेकिन उनके अंदर आज भी देशप्रेम की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी मजबूत हो। इसके लिए वह निस्वार्थ भाव से निशुल्क अकेडमी चलाकर 13 स्कूलों के बच्चों को अनुशासन और आर्मी के अपने तजुर्बे से परेड व अन्य बातें सिखा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में यही बच्चे अनुशासन का पाठ पढ़ देशसेवा कर सकें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा UCC, CM धामी का बड़ा बयान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि जो कार्य कोटनाला जी कर रहे हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह छोटे-छोटे बच्चों ने परेड और सलामी दी है, उसे देख कर सब हैरान रह गए। इसका श्रेय कोटनाला जी को जाता है। उन्होंने कहा कि कोटनाला जी सालों से बिना किसी लालच के निस्वार्थ भाव से निशुल्क यह एकेडमी चलाकर बच्चों की फौज तैयार कर रहे हैं, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर सीएम धामी का बहनों को तोहफा, बोले- 2025 तक बनाएंगे लाखों लखपति दीदी