Pauri Illegal Mazar : पौड़ी जिले में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक में बनी अवैध मजार को प्रशासन की टीम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया। मजार बनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। मौके पर पौड़ी के डीएम आशीष चौहान भी मौजूद रहे। अवैध मजार को हटाने के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसलिए मौके पर पुलिस तैनात की गई थी।
पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के जुखणी गांव के सिविल क्षेत्र में एक अवैध मजार का मामला सामने आने पर प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद आज प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनी मजार को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि मजार का निर्माण काफी पहले से ही सरकारी भूमि पर किया गया था, लेकिन प्रशासन की नजर मजार न पड़ने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, जब सरकारी भूमि पर बनी मजार की सूचना प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रशासन की टीम ने मजार को ध्वस्त किया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक महेंद्र असवाल का कहना है कि प्रशासन को सरकारी भूमि पर कड़ी नजर रखनी होगी, जिससे उस पर कोई अवैध निर्माण न हो पाए।