Protest Against IIT Roorkee: रुड़की के बोट क्लब स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के क्रीड़ा परिषद के बाहर विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने संयुक्त रूप से आईआईटी रुड़की के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आईआईटी रुड़की की तानाशाही के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया गया है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आईआईटी रुड़की प्रबंधन द्वारा एक बॉर्डर बनाते हुए नगर के वरिष्ठ और बुजुर्ग महिलाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पास व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा बोट क्लब रुड़की को भी क्षेत्र की जनता के लिए खुलवाने का काम किया जाएगा और यहां बच्चों के लिए झूले भी लगवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : मसूरी पहुंचे एक्टर केके रैना और एक्ट्रेस इला अरुण, पिक्चर पैलेस का जाना इतिहास
उन्होंने कहा कि आज शांतिपूर्वक धरना देकर जॉइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया है। कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। धरनास्थल पर पहुंचे जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया है। वह जल्द ही आईआईटी रुड़की के निदेशक से बात करेंगे और समस्याओं का समाधान निलालने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मसूरी में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली