श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया मसूरी पहुंचे, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक

helmet man of india | helmet man story |

Helmet Man of India: हेलमेट मैन ऑफ इंडिया शुक्रवार को पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने मसूरी के गांधी चौक पर बिना हेलमेट चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोका और उनको हेलमेंट पहनने के लिए कहा। कई लोगों को हेलमेंट भी दिया।

सड़क हादसे में अपने दोस्त कृष्ण कुमार की मौत का हेलमेट मैन ऑफ़ इंडिया राघवेंद्र सिंह के दिलो दिमाग पर इतना गहरा असर हुआ कि उन्होंने सड़क सुरक्षा की मुहिम चलाने के लिए अपने घर तक को बेच दिया। पिछले 10 सालों से देश के 22 राज्यों में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाले राघवेंद्र सिंह इन दिनों मसूरी में अपने मिशन के लिए पहुंचे।

राघवेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में नोएडा में उनके करीबी मित्र बिना हेलमेट सड़क पर बाइक चला रहे थे, तभी दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके दोस्त के सिर पर गहरी चोट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद राघवेंद्र ने तय किया कि अब वह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि किसी और की इस तरह सड़क हादसे में मौत न हो। इस अभियान को उन्होंने अपनी जिंदगी का मिशन बना लिया।

राघवेंद्र ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से देशभर के 22 राज्यों में अपनी इस मुहिम को चला चुके हैं। वह अब तक 65 हजार से ज्यादा हेलमेट बांट चुके हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा विश्व रिकार्ड भी बनाया गया है। वह इस मुहिम के तहत अब तक 35 जिंदगियां बचाने में सफल हुए हैं।

वह कहते हैं कि भारत में प्रतिदिन सैकड़ों जान सड़क हादसों में जा रही हैं। इसलिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। राघवेंद्र ने इस काम को करने के लिए सबसे पहले अपनी नौकरी छोड़ी, उसके बाद नोएडा का अपना घर बेचकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान को देशभर में चलाने का काम शुरू किया। राघवेंद्र बिहार में अपनी 7 बीघा पुश्तैनी जमीन को भी इस अभियान के लिए बेच चुके हैं, ताकि सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेलमेट निशुल्क बांट सकें।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह देश की एक अरब 40 करोड़ की जनता को सड़क सुरक्षा व हेलमेट पहनने के लिए जागरुक कर सकें। इसके लिए वह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में धूम-धूमकर लोगो को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आज भारत की सड़कों पर 1 घंटे में 20 लोग की मौत हो रही है और उनमें से आठ लोग वह होते हैं, जो बिना हेलमेट के होते हैं। कहा कि मसूरी में भी लोग प्रकृति और सौंदर्य को देखने के लिए आते हैं। मसूरी में भी ट्रैफिक का काफी लोड है। ऐसे में यहां पर हर दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सड़कों पर खुशियां लेकर निकलते हैं, लेकिन सड़क हादसे में अपने को खोने के बाद वह दुख झेलते हैं।

उन्होंने कहा कि देशभर में साल भर में सड़क दुर्घटना में 1 लाख 70 हजार लोगों की मौत होती है। इसमें से 50 हजार लोग वह होते हैं, जो घर के एकलोते होते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने 4 साल के बच्चे को हेलमेट पहनने का कानून पास कराया, लेकिन माता-पिता दो पहिया में ले जाते समय बच्चों को हेलमेट नहीं पहना रहे हैं। अगर बच्चे बचपन से ही हेलमेट पहनने की आदत डालेंगे तो वह अपने पूरे जीवन में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी लाठीचार्ज मामले में सरकार का एक्शन, एडीएम और सीओ पर गिरी गाज

राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन द्वारा उनको उत्तराखंड रोड सेफ्टी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वह उत्तराखंड के कोने-कोने में जाकर लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में जगह-जगह हेलमेट बैंक बनाया जाएगा, जहां पर लोग दो पहिया चलाने को लेकर आधार कार्ड और टेलीफोन नंबर देकर हेलमेट ले जाया करेंगे और लौटते समय हेलमेट वापस जमा करेंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट का प्रयोग कर सकें।

यह भी पढ़ें : CM धामी ने देहरादून की सड़कों पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Road Accident In Dehradun
Dehradun : आसारोड़ी में सड़क हादसा, 6 गाड़ियां आपस में टकराकर पलटीं; एक की मौत
cm pushkar singh dhami | uttarakhand lakhpati didi scheme |
कार्यशाला में सीएम धामी बोले- साल 2025 तक डेढ़ लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदी
liquor ban in uttarakhand | cm pushkar singh dhami |
कार्यक्रमों में शराब पिलाने पर परिवार का होगा सामाजिक बहिष्कार, 50 हजार का लगेगा जुर्माना  
uttarakhand land law | cm pushkar singh dhami |
उत्तराखंड में लागू होगा सशक्त भू-कानून, सीएम धामी ने पूर्व उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक
uttarkashi mangsir bagwal | uttarakhand mangsir bagwal |
29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाई जाएगी मंगशीर की बग्वाल, पर्यटक भी होते हैं शामिल
uttarkashi mosque controversy | agitators press conference |
जेल से छूटे आंदोलनकारियों ने की प्रेस वार्ता, आंदोलन को तेज करने का किया ऐलान