Heavy Rain in Uttarakhand : पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बिहार के बाद अब अल्मोड़ा में पुल टूटकर बहने का वीडियो सामने आया है। शनिवार को रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से टूट गया।
पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन भी दोनों तरफ फंस गए और आवाजाही दोनों तरफ बंद हो गई। उपरोक्त पुल अल्मोड़ा जनपद में स्थित है। सड़क पीडब्ल्यूडी रानीखेत के अधीन है। लोग अपने वाहन से मोहान से चिमटाखाल से भौनखाल व चौडीघट्टी मार्ग से होते हुए रानीखेत जा सकते हैं।
यह भी देखें : उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों से घर से न निकलने की अपील
वहीं, रामनगर कालागढ़ में उत्तराखंड वन विभाग की गाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गई। वन विभाग की गाड़ी महिला वनकर्मी को छोड़ने नगीना जा रही थी। वन विभाग की गाड़ी गांव कुंजैटा ओर से आ रही थी। रपटे के स्थान की जगह गाड़ी नदी की धारा में उतर गई थी। गाड़ी में चार वनकर्मी सवार थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर वनकर्मियों को बाहर निकाला। इसके बाद जेसीबी की मदद से बामुश्किल वन विभाग की गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया। गाड़ी कालागढ़ टाइगर रिजर्व सोना नदी वन रेंज के तहत पाखरो चौकी की थी। घटना उत्तराखंड की सीमा से सटे बढ़ापुर स्थित नकटा नदी की है।
यह भी देखें : खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा, पांच परिवारों ने छोड़ा घर