Rescue Operation in Uttarakhand : उत्तराखंड में बारिश से तबाही के कारण कई जगह रास्ते और पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग फंस गए हैं। उनको निकालने का काम एसडीआरएफ और सेना के जवान कर रहे हैं। साथ ही सेना के जवान लोगों के लिए निकलने का रास्ता भी बना रहे हैं। ग्रेनेडियर यूनिट सीओ कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना रास्तों को पुनर्स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच खराब हुए मार्ग पर पैदल पुल बनाने के लिए सेना एवं अन्य सुरक्षा बल तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
गौरीकुंड की ओर फंसे घायल, बुजुर्ग और दिव्यांगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना ने एक ट्रॉली स्थापित कर दी है। रविवार को चलने में असमर्थ लोगों के अलावा कई बुजुर्ग और घायलों को इससे रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा सेना के कुछ जवान भीमबली के पास खराब हुए रास्तों का मुआयना भी कर चुके हैं। इन रास्तों को पुनर्स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है। वहीं, डॉग स्क्वायड टीम स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान भी शुरू कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिंदू आस्था पर चोट, कहीं मंदिर तो कहीं मूर्ति पर निशाना; संत समाज में आक्रोश
डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को खराब क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार और पुश्तों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग को सभी स्थानों पर फूड पैकेट्स, पानी और भोजन व्यवस्था निरंतर करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा कमांडेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार और एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा पूरे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।
उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट
मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों तक पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। इसके चलते लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून और बागेश्वर में आज भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल आदि जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके चलते भूस्खलन के साथ ही नदी-नाले उफान पर रहने की आशंका है। ऐसे में भारी बारिश के चलते आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
यह भी पढ़ें : जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन