श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, महिला को पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

health services collapse in uttarakhand | cm pushkar singh dhami |

Health Services Collapse in Uttarakhand: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण ही कई बार लोगों की असमय मौत हो जाती है। उत्तराखंड में एक तस्वीर ऐसी सामने आई है, जो सिस्टम को आईना दिखा रही है।   यह तस्वीर सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला की है। यहां एक बीमार महिला को 10 किलोमीटर पैदल और 2 किलोमीटर पीठ पर उठाकर ग्रामीण अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन सिंह धामी ने बताया कि यह मामला धारचूला के जुम्मा गांव से जुड़ा है। पीएमजीएसवाई की एलागाड़-जुम्मा सड़क पिछले दो महीने से बंद है। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग और बीमार लोगों को लाने ले-जाने के लिए डोली और पीठ का सहारा लेना पड़ रहा है।

शनिवार को ग्राम पंचायत जुम्मा के तोक रौड़ा की निवासी 46 वर्षीय कीड़ी देवी के पेट में अचानक से दर्द उठा। महिला की पीड़ा देख परिजनों ने उन्हें लगभग 10 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। वहां से सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह धामी ने उन्हें अपनी पीठ पर दो किलोमीटर तक ढोकर उबड़-खाबड़ मार्ग से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। उसके बाद महिला को लेकर परिजन वाहन से सीएचसी धारचूला पहुंचे।

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पवन सिंह धामी ने बताया कि हिलवेज कंपनी के सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते पीएमजीएसवाई की एलागाड़-जुम्मा सड़क 500 मीटर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन से कहा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  

यह भी पढ़ें : चार अक्टूबर से प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करेंगे डॉक्टर, मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह नेगी ने बताया कि सड़क टूटने के चलते लोगों के घरों तक खाद्यान्न और एलपीजी सिलेंडर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से सड़क को तुरंत दुरुस्त कराने की मांग की है। पवन सिंह पिछले कई महीनों से गांव के बीमार बुजुर्ग और महिलाओं को इस तरह से पीठ पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दारोगा ने युवक को जमकर पीटा, लोगों के हंगामा करने के बाद SSP ने किया लाइन हाजिर


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

nagina mp chandrashekhar azad | shantarshah case | madhopur case |
चंद्रशेखर आजाद ने शांतरशाह व माधोपुर मामले में प्रशासन को चेताया, नरसिंहानंद के बयान पर भड़के
police
मसूरी में अतिक्रमण और प्लास्टिक बैग को लेकर कार्रवाई, व्यापारियों ने किया विरोध
Congress Protest in Roorkee | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं
Shri Ganga Sabha Investigation | Shri Ganga Sabha work |
श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी गठित, डीएम को मिली थीं शिकायतें