Harish Rawat Statement : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने नगर के ही एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के लोग हिंदुत्व की बात तो करते हैं, लेकिन हिंदुत्व के लिए कुछ भी नहीं करते। अगर किया होता तो अयोध्या में हार का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ़ वोट के लिए हिंदुत्व का नारा देती हैं। असल बात तो यह है कि भाजपा के लोग फर्जी हिंदू हैं।
हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी काम को करवाने को लेकर यह कहा जाता हैं कि ऊपर तक देना है। आख़िर यह ऊपर कहां तक है? देहरादून या दिल्ली। साथ ही रावत ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को लेकर कहा कि वह अपनी ज़िला पंचायत अध्यक्ष पत्नी की कुर्सी बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। साथ ही उनकी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से कुछ बड़े पैकेज की भी बात हुई होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है।
बद्रीकेदार मास्टर प्लान के कार्यों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समुद्र किनारे के ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों के हकों को मारकर मास्टर प्लान का कार्य करवाया जा रहा है। अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह मास्टर प्लान के सभी कार्यों की जांच करवाएंगे और दोषियों को सजा भी दिलवाने का काम करेंगे। यह उनकी प्राथमिकता में है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
नई टिहरी में हनुमान चौक पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका। साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि राहुल गांधी सांसद के नेता प्रतिपक्ष हैं। राहुल गांधी के अंदर समय के साथ-साथ गंभीरता आनी चाहिए, लेकिन वह अपनी बालक बुद्धि के कारण तमाम ऐसे बयान देते हैं, जो देश के खिलाफ होते हैं। उन्होंने संसद में हिंदुत्व को लेकर जो अमर्यादित बयान दिया, वह खेद का विषय है। इसकी बीजेपी निंदा करती है।
यह भी देखें : थाना प्रभारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, जानिए वजह