Harish Rawat Sitting on Silent Fast: उत्तराखंड में इन दिनों लोग बिजली कटौती को लेकर बहुत परेशान है। पूरे देश में पड़ रही भीषण गर्मी से कई राज्यों में बिजली की उत्तराखंड में इन दिनों लोग बिजली कटौती को लेकर बहुत परेशान है। पूरे देश में पड़ रही भीषण गर्मी से कई राज्यों में बिजली की मांग बढ़ी है। विद्युत कटौती को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने आवास पर 1 घंटे का मौन उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश गर्मी से परेशान है और ऐसे में ही प्रदेश में लगातार बिजली की कटौती हो रही है। भाजपा सरकार पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था बहाल करने में फेल हो गई है। विद्युत कटौती की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व सीएम ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत कटौती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । इससे आक्रोशित होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने आवास पर 1 घंटे का मौन उपवास रखा है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मेरा यह मौन व्रत उनके लिए है जो अघोषित विद्युत कटौती से पीड़ित हैं और साथ-साथ विद्युत विभाग द्वारा जो लूट की जा रही है, जिस तरीके से मनमाने रेट बढ़ा दिए गए हैं और कई तरीके से उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है, उससे जो लोग भी त्रस्त हैं।
Haldwani में विद्युत कटौती पर लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं हल्द्वानी के गौजाजाली वार्ड-59 स्थित चौधरी कॉलोनी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भीषण गर्मी के बीच बिजली सप्लाई लड़खड़ाने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन करने के साथ बुधवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव किया। क्षेत्र में करीब 40 घंटे बाद बिजली सप्लाई सुचारु हो पाई है।
एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है आपका AC? ऐसे करें चेक
गौजाजाली स्थित हिमालया स्कूल के पास सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर फुंक गया था। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर नया ट्रासंफार्मर लगाया। लेकिन कुछ देर बाद फिर गड़बड़ी के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। रात 11 बजे आई बिजली कुछ देर बाद फिर चली गई।
लोगों ने किया घेराव
पूरी रात बिजली न आने से नाराज लोगों ने बुधवार को मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के एसडीओ मनीष जोशी और जेई आजम मलिक का घेराव किया। साथ ही विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर में बिजली सप्लाई बहाली हो सकी। निवर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलकर लगाया जो कुछ देर बाद फुंक गया।