Sant Sammelan : हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में बहुत काम किया है। देश के सामाजिक, आर्थिक और संस्कृत ताने-बाने को उत्कृष्ट प्रदान किया है। स्वामी रामदेव ने कहा कि चुनौतियां चाहे जितनी भी हों, मोदी जी उन सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि राम सबके और राष्ट्र सबका है। कहा कि हम आपस में भी सबके हैं, किसी भी प्रकार की जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना यह राष्ट्र की एकता और सम्पदा के लिए ठीक नहीं है।
बता दें, जयपुर के कानोता आरएसएस लीडर इंद्रेश कुमार ने राम को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन अहंकारी हो गए। उन्हें प्रभु ने 241 पर ही रोक दिया। सबसे बड़ी पार्टी जरूर बना दिया। वहीं, जिन्होंने राम का विरोध किया, उन सभी को एक साथ लड़ने के बाद भी 224 पर समेट दिया।